BIG BREAKING आज Dial-112 मदद के लिए नही पहुंचेंगे आपके पास

Dial-112 मदद के लिए नही पहुंचेंगे आपके पास

 

गया में डायल 112 के चालकों ने किया आज काम बंद, कहा जब तक मांगे नहीं होगी पूरी नहीं चलेगी 112 की गाड़ी, सार्जेट और थानेदार हम लोगों से काम के विपरीत करवाते हैं काम, नहीं करने पर जॉब से निकालने का देते है धमकी।

डायल-112 की खड़ी वाहन

आज डायल -112 के चालक क्यों नही कर रहे है काम

गया में 112 के चालक सुबह से काम को बंद कर दिया जिसके कारण आज शहर में 112 की गाड़ी काम नहीं कर रही है..यानी कि अगर किसी को किसी प्रकार की समस्या हो तो डायल 112 आपके पास नहीं पहुंचेगी क्योंकि 112 की सभी चालक अपनी मांगों को लेकर आज सभी डायल-112 की गाड़ियां पुलिस लाइन में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए, और जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक डायल 112 के गाड़ी नहीं चलाएंगे।

डायल-112 के चालक

क्या कहते है Dial-112 के चालक के हेड

वही डायल 112 के सीनियर नेता सुनील सिंह ने कहा की डायल 112 का जो एसओपी है उसी की एसओपी का काम लिया जाए लेकिन गया जिले में ऐसा नहीं हो रहा है और थानेदार मनमानी कर रहे हैं, चालकों से नियम के विरुद्ध काम लिया जा रहा है विरोध करने पर कहा जाता है कि नियम चेंज हो गया लेकिन जब उनसे नई नियम की मांग की जाती है तो कुछ नहीं बताया जाता है उन्होंने कहा कि हमारे चालको का इस्तेमाल छापेमारी में किया जा रहा है वहीं कई तरह से शोषण भी किया जा रहा है, छुट्टियां नहीं दी जा रही है हम लोगों को 10 से 12 किलोमीटर की दूरी में ही होनी चाहिए लेकिन यहां 100 किलोमीटर दूर तक ड्यूटी ली जा रही है।

बदमाशो ने पुलिस को ही लूट लिया 112 को लुट कर फरार 

रेलवे टिकट में भारी छुट . जाने पूरी प्रक्रिया कैसे मिलेगा लाभ ?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version