National Hero नेशनल हीरोज के रूप में चयन किया गया माउंटेन मैन दशरथ मांझी,

National Hero -नेशनल हीरोज के रूप में चयन किया गया माउंटेन मैन दशरथ मांझी, एसबीआई ने इस गांव में दिया करोड़ो रुपए की सौगात

National Hero – माउंटेन मैन दशरथ मांझी

माउंटेन मैन के नाम से विख्यात दशरथ मांझी के गांव गहलौर घाटी में एसबीआई ने दिया करोड़ो रुपए की योजना, एसबीआई फाउंडेशन की और से कई कल्याणकारी योजनाओं का हुआ लोकार्पण, आंगनबाड़ी केंद्र, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासरूम, ग्राम सेवा केंद्र, पीने योग्य आरओ वॉटर सहित योजनाओं का दिया सौगात।

योजना का उद्घाटन करते हुए
दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी को सम्मानित करते एसबीआई के अधिकारी

SBI ने गांव में दिया करोड़ो की सौगात

पर्वत पुरुष के नाम से चर्चित दशरथ मांझी के गांव गहलौर में एसबीआई फाउंडेशन की ओर से एसबीआई सम्मान योजना के तहत विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण किया गया, एसबीआई पटना अंचल के मुख्य महाप्रबंधक केवी बांगर राजू व एसबीआई फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक संजय प्रकाश ने बैंक के एक करोड रुपए के फंड से निर्मित इन योजनाओं का लोकार्पण किया..

जानिए क्या क्या मिला इस गांव में

जिसमें से आंगनबाड़ी केंद्र का जिर्णोद्धार, उच्च विद्यालय में कंप्यूटर लैब व स्मार्ट क्लासरूम, पंचायत भवन के निकट ग्राम सेवक केंद्र, प्रेरणा केंद्र, पीने योग्य पानी की यूनिट, खुला व्यायामसाला के अलावा हरि झंडी दिखाकर विशिष्ट अतिथियों ने दशरथ फाल्गुनी जननी वाहिनी (एम्बुलेंस) का भी लोकार्पण किया।

गर्भवती महिलाओं के लिए 30 गांव में काम करेगी यह एम्बुलेंस

ग्राम सेवा केंद्र का उद्घाटन

एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक ने कहा इस गांव में आकर सुकून मिला

एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक केवी बांगर राजू ने कहा कि दशरथ मांझी के इस गांव में जाकर बड़ा सुकून मिला ऐसे व्यक्तित्व को याद कर व सम्मान देकर गौरवान्वित हो रहा है उन्होंने कहा कि एसबीआई फाउंडेशन ने एसबीआई सम्मान के नाम से एक अनूठी पहल शुरू की है इसके तहत नेशनल हीरोज रहे विशेष व्यक्तियों के सम्मान में उनके गांव में विभिन्न योजनाओं का चयन करके एक करोड रुपए की राशि खर्च करती है पूरे भारतवर्ष में इस योजना के तहत दशरथ मांझी का चुना गया, इसी कड़ी में उनके गांव गहलोर में इस योजना के तहत पहली पहल की गई है इस धरातल पर उतरने के लिए सहभागीय शिक्षण केंद्र लखनऊ की संस्था को कार्य सोपा गया, वही सबसे पहले अतिथियों ने दशरथ मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण इसकी शुरूआत किया गया।

 

Sunil Chandravanshi Murder Case 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version