Dial 112 police लूट कांड गया –


गिरफ्त में महिला समेत 4 अपराधी

Dial 112 police वाहन के साथ लूटपाट की घटना में महिला समेत 4 अपराधी की सिनाख्त की गयी है जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है 

घटना के अगले दिन खुद जांच के लिए पहुचें एसएसपी आशीष भारती

गया में dial 112  के जवान के बाइक लूट मामले में चार अपराधी गिरफ्तार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास बीती रात हुई थी घटना

भई ये गया है….यहां कुछ भी हो सकता है… यहां के अपराधी इतने बेखौफ है कि पटना और दिल्ली के अपराधी इसके सामने क्या चीज है, यहां तो आम इंसान को छोड़िए पुलिस वाले भी अपराधियों के शिकार हो जाते हैं उन्हें भी लूट लेते हैं। यहां अपराधी को पकड़ने जाती है तो पुलिस पिट कर आ जाती है, और जब अपराधी को पकड़ने के लिए जाते हैं तो उनके गाड़ी को ही लूटकर उसे भगा दिया जाता है। दरअसल पूरा वाक्या इस तरह है।

कहाँ हुई घटना 

गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात डायल 112 बाइक सवार जवान की सरकारी गाड़ी और पिस्टल अपराधियो के द्वारा ही लूट ली जाती है।हालांकि इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार अपराधी को दबोचा है जिसमें से एक महिला भी शामिल है बता दे कि रविवार की देर रात में मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचना मिली कि मेहता पेट्रोल पंप ओवर ब्रिज के समीप कुछ अपराधी राहगीरों के साथ मोबाइल चिंताई कर रहे हैं इसी की सूचना पर डायल 112 बाइक सवार एक जवान बुलेट से पहुंचा लेकिन अपराधियों की संख्या ज्यादा रहने के कारण अपराधियों ने डायल 112 के जवान के साथ ही मारपीट करने लगे और उसके सरकारी बुलेट और पिस्तौल छीन लिया हालांकि कुछ दूरी पर पिस्तौल बरामद किया गया जबकि बुलेट को कुछ देर दूरी के समीप एक तालाब में फेंक दिया था जिसे भी बरामद कर लिया गया था वही आज त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इसमें शामिल रहे 4 अपराधी को गिरफ्तार किया है जबकि उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इच्छाप्यारी की जा रही है इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है

 

गया में दिन दहाड़े 4 लाख की लूट में शामिल कुख्यात अपराधी सादिक गिरफ्तार

Share This Article
2 Comments
Exit mobile version