Sunil Chandravanshi Murder भाकपा माले के दिग्गज नेता की गोली मारकर हत्या

Sunil Chandravanshi Murder – बिहार में भाकपा माले के दिग्गज नेता की गोली मारकर हत्या, दो अपराधियों ने दिया इस घटना को अंजाम

सोमवार की साम किंजर थाना क्षेत्र के अंतर्गत  भाकपा माले के धाकड़ नेता  सुनील चंद्रवंशी – Sunil Chandravanshi की दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी इमामगंज करपी पथ पर कोचहासा गाँव के राईस मिल के समीप इस घटना को अंजाम दिया गया ।

Sunil Chandravanshi Murder क्या है मामला ?

करपी से लौटने के क्रम में रास्त रोक कर बाइक सवार दो अपराधियों ने लगातार फायरिंग करते हुए चार से पांच गोलियां दाग दी , तिन गोली लगते ही करपी थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा निवाशी सुनील चंद्रवंशी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी ।

सूचना के बाद एसपी राजेंद्र कुमार भील, डीएसपी कृति कमल, हेडक्वार्टर डीएसपी हरीश सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

कौन था सुनील चंद्रवंशी Sunil Chandravanshi उर्फ़ सुनील कहार ?

DSP के अनुसार 90 के दशक के समय सुनील चंद्रवंशी नक्सली एरिया कमांडर के रुप  में चर्चित था  तब के समय में सुनील चंद्रवंशी को लोग सुनील कहार के नाम से जानते थे । अभी फ़िलहाल में ये भाकपामाले के दिग्गज नेता के रूप में मशहूर थे और पार्टी से जुड़ कर समाज की हितो को साधने का काम कर रहे थे ।  पुलिस प्रसाशन की माने तो पहली नजर में यह स्थानीय बर्चस्व मालूम पड़ता है ।

संदेह के आधार पर पुलिस कुछ लोगो से पुच ताछ कर रही है असली अपराधी अकड़े जाने तक किसी भी निष्कर्ष तकपहुँच पाना मुस्किल है की आखिर किस कारण से इस घटना को अंजाम दिया गया है ।

लगातार समाचार का सिल सिला जारी रहेगा ।

 

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version