पितृपक्ष मेला 2024. पितृपक्ष मेला में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा अतिथि देवो भव की परंपरा पर लगाया जाएगा निशुल्क सेवा

पितृपक्ष मेला 2024 ( pitripaksh-mela-2024) – पितृपक्ष मेला में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा अतिथि देवो भव की परंपरा पर लगाया जाएगा निशुल्क बिस्कुट चाय और पानी का स्टॉल

 

पितरो के प्रति आस्था का महा पर्व गया जी में फल्गु नदी के तट पर हर वर्ष संपन्न की जाती है जिसमे अपने पितरो का तर्पण किया जाता है जिसमे लाखो की भीड़ जुटती है और इस जन मनाश को जिला प्रसाशन के साथ साथ जिले के तमाम समाज सेवी भी बढ़ चढ़ के हिस्सा  लेते है ।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा

पितृपक्ष मेला में लगाया जाएगा निशुल्क शिविर

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय में नूतन नगर गया मेंराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, की अध्यक्षता में बैठक की गई बैठक में 2024 पितृपक्ष मेले के दौरान गया जिले में आने वाले अतिथियों के स्वागत और सेवा पर चर्चा किया गया चर्चा के दौरान डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा ने कहा अतिथि देवो भव” की परंपरा का पालन करने की बात कहते हुए,

स्टॉल लगाने के लिए जिला प्रशासन से मांगी गई है अनुमति

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा निशुल्क बिस्कुट चाय और पानी के लिए जिला प्रशासन से भी अनुमति के लिए आवेदन दिया गया है आग्रह किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए अनुमति के लिए आवेदन पत्र सदर अनुमण्डल पदाधिकारी सादर गया को भी दिया गया है और कहना है कि यह मेला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि गया जिले की संस्कृति और परंपरा को दर्शाने का भी अवसर है।डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने गया जी के जनता से अपील किया कि जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग देने की अपील की मेले में आने वाले सभी श्रद्धालु हमारे मेहमान हैं, और उनके साथ सम्मान और सेवा का भाव रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने जिला प्रशासन को सहयोग की अपील करते हुए यह भी कहा कि यह मेले में आने वाले सभी लोगों के लिए सुखद और सुरक्षित अनुभव होना चाहिए।इसके साथ ही, डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से निशुल्क स्टॉल चाय पानी बिस्कुट लगाने की भी घोषणा की, जहां लोगों को आवश्यक जानकारी और सहायता प्रदान की जाएगी।

इस स्टाल के माध्यम से सभी तीर्थ यात्रियों को दी जाएगी सेवा

यह स्टॉल न केवल जानकारी प्रदान करेगा, बल्कि विशेष रूप से बुजुर्ग, महिलाएं और दिव्यांगजन जैसे ज़रूरतमंद लोगों की सहायता के लिए कार्य करेगा। संगठन ने यह पहल इसलिए की है ताकि मानवाधिकारों का सम्मान और उन्हें सुरक्षित रखने के उद्देश्य को पूरा किया जा सके। उनकी इस अपील के माध्यम से उन्होंने मेले को सफल बनाने और मानवता की सेवा का संदेश देने की कोशिश की है। आज के बैठक में राणा रणजीत सिंह सुनील बंबइया सारिका वर्मा राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता गोपाल प्रसाद यादव दीपक पांडे संतोष ठाकुर संजय यादव महेश यादव मंटू कुमार बबलू गुप्ता विजय प्रसाद उर्फ काला नाग नीरज कुमार सिंह ललन कुमार चंद्रवंशी

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version