AIMS – गया एम्स अस्पताल का सफलता पूर्वक 10 साल पूरे,काटा गया केक, डॉक्टर को किया सम्मानित

10 years completed AIMS GAYA – गया के एम्स अस्पताल का पूरा हुआ 10 वर्ष,

 

मनाया गया दसवां वार्षिकोत्सव, मौके पर एम्स के प्रबंध निदेशक ए.एन राय ने काटा केक, कहा -एम्स के सभी चिकित्सको एवं आम नागरिकों का मिल रहा बेहतर सहयोग

गया डोभी रोड पर हरिओ गांव के समीप संचालित अभय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस प्राइवेट लिमिटेड यानी एम्स अपना 10 वर्ष पूरा कर लिया है। एम्स का 10 वर्ष पूरा होने पर बोधगया के एक निजी होटल सभागार में दसवां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया ।

गया-डोभी सड़क मार्ग के हरियो के पास बना AIMS

इस मौके पर गया शहर के चर्चित चिकित्सक सह एम्स के प्रबंध निदेशक डॉक्टर ए एन राय ,लीला राय,डॉ बि.के गौतम,जया किशोर ने संयुक्त रूप से केक काटकर दसवां वार्षिक उत्सव मनाया। वही इस मौके पर एम्स हॉस्पिटल में सेवा दे रहे सभी चिकित्सको को डॉक्टर ए.एन राय के द्वारा पौधा एवं अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया गया।

AIMS के डॉक्टर्स है सम्मानित

इस मौके पर गया शहर के कई चर्चित चिकित्सक उपस्थित होकर एम्स के 10 वर्ष पूरा होने पर डॉक्टर एन राय को पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दिया। इस मौके पर डॉक्टर ए एन राय ने कहा कि बीते वर्ष 2014 में 10 सितंबर को ही बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री सह वर्तमान में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा एम्स हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया था ।उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का शुभारंभ करना मुख्य उद्देश्य यह था कि गया में जो कई अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध नहीं की जा रही है वह सुविधा इस हॉस्पिटल के माध्यम से लोगों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल लोगो को सहयोग करने में कायम है। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे पहले इस अस्पताल में डायलिसिस करने की शुरुआत की गई थी जिसके लिये लोग पटना या किसी अन्य स्थानों पर जाते थे। उन्होंने बताया कि बीते दस वर्षों में एम्स में लगभग सवा लाख मरीजो का इलाज किया गया और लगभग पैतालीस हजार मरीजो को भर्ती कर इलाज किया गया।इसके साथ ही मरीजो को आर्थिक स्थिति को देखते हुए सहयोग के रूप में 10 वर्षो में लगभग सवा तीन करोड़ रुपये का छूट दिया गया।उन्होंने बताया कि डेंगू के मरीजों को देखते हुए वर्ष 2024 में ब्लड बैंक का भी शुरुआत की गई है जिससे मरीजो को काफी लाभ मिल रहा है और भविष्य में और भी सुविधा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।इस मौके पर मेडिकल सुपरटेंडेड,डॉ विजय कुमार करण,डॉ कनिष्क परमार, डॉ श्री प्रकाश,डॉ नवनीत निश्चल,डॉ रतन कुमार,डॉ डी.के सहाय,के अलावे कई चिकित्सक एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित होकर 10 वी वर्षगांठ की शुभकामनाएं दिया।

अपने आस पास के खबरों भी देख सकते है 

AIMS में कैसे ले एडमिशन  इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version