गया पुलिस ने टॉप 10 में शामिल रहे अपराधी 50 हजार का इनामी अपराधी को दिल्ली से दबोचा गया है इनामी 50 हजार का अपराधी रंजीत रविदास लूट मामले में लगभग 2 सालों से फरार चल रहा था और दिल्ली में अपना ठिकाना बनाए हुए था, मोहनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली की इनामी 50 हजार का अपराधी रंजीत रविदास दिल्ली में छिपा हुआ है तभी एक टीम गठित किया गया जिसके आधार पर टीम को दिल्ली भेजा गया जहां दिल्ली के किशनगढ़ थाना अंतर्गत मुनीरिका राम मार्केट में छिप कर रहा है जहां पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधी रंजीत रविदास को गिरफ्तार किया है रंजीत रविदास 2022 में एक एजेंट से लाखों रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गया था वही इस मामले में पूर्व में एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है।