माहुरी वैश्य मंडल, गया के द्वारा 41वां मां मथुरासानी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय आयोजन 22 मार्च 2025, शनिवार से शुरू होगा और 30 मार्च 2025, रविवार को संपन्न होगा।
महोत्सव का शुभारंभ 22 मार्च को माता की भव्य शोभायात्रा से होगा, जो माहुरी वैश्य मंडल भवन गया से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मां मथुरासानी मंदिर, जनकपुर पहुंचेगी। इसी दिन दोपहर 12:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इसके उपरांत, 25 मार्च 2025, मंगलवार को माता का भव्य जागरण माहुरी वैश्य भवन, गोसाई बाग, गुरुद्वारा रोड में आयोजित किया जाएगा। श्रद्धालु माता की भक्ति में लीन होकर जागरण में भाग लेंगे।
महोत्सव के समापन अवसर पर 30 मार्च 2025, रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर समाज के सभी लोगों को एकजुट होने और भक्ति-भाव से महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाता है।
इसके अलावा, माहुरी वैश्य मंडल, गया द्वारा 9 मार्च 2025, रविवार को माहुरी वैश्य मंडल भवन में होली मिलन समारोह भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस आयोजन में समाज के सभी सदस्य एवं परिवारजनों को आमंत्रित किया जाता है ताकि वे परस्पर प्रेम और सौहार्द्र के इस पर्व को मिलकर मना सकें।
माहुरी वैश्य मंडल, नवयुवक समिति एवं महिला समिति समाज के सभी सदस्यों से अनुरोध करता है कि वे इन धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और इसे सफल बनाएं।