शांति निकेतन एकेडमी के संस्थापक एवं समाजसेवी स्मृति शेष राम गोविंद शर्मा जी की 20 वी पुण्यतिथि,VIP से लेकर VVIP तक पहँचे।

रविवार को नूतन नगर बेलदारी टोला स्थित उनके आवास श्री अवध निवास में मनाई गई, इस मौके डॉक्टर प्रेम कुमार (कैबिनेट मंत्री, (बिहार सरकार),डॉक्टर संतोष सुमन(कैबिनेट मंत्री, बिहार सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम पार्टी), अभय कुशवाहा (सांसद,औरंगाबाद), डॉक्टर अनिल कुमार (पूर्व मंत्री एवं विधायक टेकारी), बीरेंद्र कुमार (सचेतक सह,विधायक, वजीरगंज),विनय कुमार (विधायक, गुरूआ), सतीश दास (विधायक, मखदुमपुर), राँकी यादव (विधायक प्रतिनिधि, बेलागंज), राजू वर्णवाल, पवन कुमार उर्फ सोनू (गोह विधानसभा), पी एन साहू (ए.एसपी),संजीत कुमार प्रभात (डीएसपी),रेल डीएसपी,डॉक्टर नवनीत निश्चल, डॉक्टर रिषिकेश, डॉक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉक्टर दीनानाथ कुमार, डॉक्टर टी शर्मा, डॉक्टर कुमार रंजीत(न्यूरो सर्जन),डॉक्टर नीरज कुमार, डॉक्टर एन.के.नवल,अमित पटेल (उप प्रमुख),वेदप्रकाश (बीडीओ, मानपुर),पुष्कर प्रवीण, डॉक्टर विजय शर्मा, संजू साव ,प्रशांत कुमार(भाजपा नेता), धुठिया मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सह नगर प्रखंड उप प्रमुख सतीश पटेल उर्फ रमाकांत, रेल सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह,,प्रशासनिक पदाधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, शिक्षाविद, परिजन, मीडियाकर्मी एवं विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये |

डॉक्टर संतोष सुमन(कैबिनेट मंत्री )ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि शर्मा जी का जीवन समाज के प्रति समर्पित एवं संत का जीवन था उन्होंने पूरे जीवन निःस्वार्थ सेवा भाव से समाज के सभी वर्गों की सहायता की। शर्मा जी के जीवन दर्शन का अध्ययन करने पर पता चलता है कि वह समाजसेवी होने के साथ-साथ दूर दृष्टि भी थे और उन्होंने आने वाली पीढ़ी को वैश्विक स्तर की शिक्षा मिल सके इसलिए उन्होंने शहर में छात्रों की बेहतर शिक्षा एवं मार्गदर्शन के उद्देश्य से 6 एकड़ के विशाल भूमि पर शांति निकेतन एकेडमी की स्थापना किये किये थे l

इस मौके पर डॉक्टर प्रेम कुमार (कैबिनेट मंत्री )जी ने कहा कि स्मृति शेष राम गोविंद शर्मा जी के अधूरे सपने को पूरा करने का कार्य उनके पुत्र हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी, लव कुमार, कुश कुमार समाज में शिक्षा का अलख फैला रहे हैं ।

अर्श सुपर हॉस्पिटल के चेयरमैन नवनीत निश्चल श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि शर्मा जी यह सोचते थे कि बच्चों की स्वर्णिम विकास हो एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले एवं संस्थान परिसर में प्रारंभ से उच्च शिक्षा प्राप्त हो इसलिए उन्होंने शहर में शांति निकेतन एकेडमी 10+2 (तीनो संकाय :- विज्ञान, कला एवं वाणिज्य) की स्थापना की थी, उन्हीं के प्रेरणा से इस साल शांति निकेतन ऑफ मेडिकल साइंस ( नर्सिंग तथा फार्मेसी),शांति निकेतन ऑफ़ टेक्नोलॉजी (पॉलिटेक्निक) कॉलेज की स्थापना की गई।


शांति निकेतन एकेडमी के चेयरमैन, समाज सेवी, शिक्षाविद तथा श्री परांकुश फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव हरिप्रपन्न जी ने बताया कि 2 मार्च 2006 को उनके पिताजी का निधन हो गया था और अपने पिता जी के सपनों को साकार करने के लिए मेरा पूरा जीवन समर्पित है, आज भी विद्यालय में उनके दिए हुए वचन के अनुरूप जो समाज के बच्चे आर्थिक कठिनाई के कारण विद्यालय नहीं आ पाते हैं, उन्हें शांति निकेतन एकेडमी में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है |
शांति निकेतन एकेडमी, रौना(चाकन्द) के निदेशक लव कुमार ने विद्यालय के चेयरमैन हरि प्रपन्न जी को आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन से ही उनके पिताजी का सपना और शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्य की पूर्ति करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

उन्होंने शांति निकेतन एकेडमी के साथ-साथ राम गोविंद शर्मा मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं डिग्री कॉलेज तथा माँ शांति फ्यूल स्टेशन(जहानाबाद) की स्थापना की। इस मौके पर विद्यालय परिवार की शांति देवी, लव कुमार, कुश कुमार, नारायण प्रपन्न, केशब प्रपन्न ,आद्या रानी एवं पुत्री रेणू सिंह, परांकुशाचार्य आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ वेंकटेश शर्मा , एवं मगध के बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version