अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम द्वारा (गया) “आयुक्त मगध प्रमंडल” में नव पदस्थापित महिला कमिश्नर का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने गुलदस्ता और शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। यह कार्यक्रम अत्यंत हर्ष और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ।
महिला कमिश्नर ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि महिलाओं से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान में वे आयोग की टीम के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगी तथा हर संभव सहयोग प्रदान करेंगी।
इस गरिमामय अवसर पर राखी अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, निर्मला देवी, विमल अग्रवाल एवं कन्हैया (टिंकु) अग्रवाल का विशेष सहयोग सराहनीय रहा ।