गया नगर निगम की विशेष पहल:- अगर आपके घर में पुराने कॉपी किताब व कपड़े हैं और उसे फेंकना चाहते हैं तो रुक जाइए, आप निगम के इस स्टॉल पर जमा कर दे आपके दिए गए सामग्री किसी जरूरतमंद के काम आएंगे।

थ्री आर कलेक्शन सेंटर का मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव व नगर आयुक्त ने किया फीता काटकर शुभारंभ

गया। जरूरतमंदों की मदद और शहर को स्‍वच्‍छ रखने के लिए नगर निगम ने एक अनोखी पहल शुरू की है। शहर के दो प्रमुख स्थानों पर रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकिल सेंटर खोला है। जहां लोग पुराना सामान दे सकते हैं. जिन्हें नगर निगम शहर के जरूरतमंदों को मुहैया करवाएगा।

इसी क्रम में रविवार को गया समाहरणालय ठीक सामने रैन बसेरा स्थित नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया है.

मेयर गणेश पासवान ने शहर के लोगों से आरआरआर सेंटर में इस्तेमाल की हुई या पुरानी वस्तुएं दान करने के लिए आगे आने की अपील की।

उन्होंने कहा कि लोग पुरानी चीजों को खासकर कपड़ों को प्रयोग करने के बाद ऐसे ही नालियों में फेंक देते हैं. जिससे शहर में गंदगी पड़ने के साथ ही नालियां भी बंद हो जाती हैं. कूड़े कचरे में भी वृद्वि होती है। इसको देखते हुए नगर निगम शहर में ऐसी चीजों को एकत्रित कर जरुरतमंद लोगों को देने का फैसला लिया है, ताकि शहर को स्वच्छ रखने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद हो सके।

वहीं नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम ने जनहित जुड़े लोगों के बीच शहर को स्वच्छ रखने और जरूरतमंदो की मदद के लिए आर आरआर सेंटर खोला गया है. यहां पर लोग पुरानी चीजों को दान कर सकते हैं. जिन्हें शहर के जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग पुरानी चीजों को खासकर कपड़े, बर्तन, किताब, जूते ऐसे ही बाहर खुले में फेंक देते हैं उसे शहर में गंदगी पड़ती है. इसको देखते हुए ही नगर निगम द्वारा सेंटर थ्री आर कलेक्शन सेंटर खोला गया है. जहां पर लोग इन चीजों को दे सकते हैं, ताकि इन चीजों का दोबारा से प्रयोग किया जा सके और जरूरतमंदों की मदद की जा सके.

वहीं नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि शहर के दो प्रमुख स्थानों पर थ्री आर कलेक्शन सेंटर खोला गया है. यह सेन्टर समाहरणालय स्थित रैन बसेरा के पास, दूसरा गया रेलवे स्टेशन स्थित नगर निगम स्टोर में। जरूरत पड़ने पर शहर के अन्य हिस्सों में भी इस तरह के सेंटर खोले जाएंगे.

उन्होंने जनता से भी अपील की कि जिन वस्तुओं कपड़ों को घरों में प्रयोग नहीं करते हैं उन्हें इस सेंटर में दान करें, ताकि इसका ये चीजें जरूरतमंदों के काम आ सके।

मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार, चन्द्र मोहन उर्फ चिंटू सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article
1 Comment
  • बहुत सुंदर कार्य
    एक क्लेकशन टीम भी बनाया जाये जो एक निश्चित अंतराल पर शहर के साथ साथ गांवों में भी क्लेकशन करे तो ये कार्यक्रम ज्यादा सफल होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version