इमामगंज संवाददाता
गया में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना तीन युवकों को महंगा पड़ गया.. पुलिस ने तीनों युवको को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही तीनों के पास से एक देसी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है, मामला धनगाई थाना क्षेत्र का बताया जाता है, बता दे कि बीते 4 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए फोटो और वीडियो वायरल कर रहे हैं इस मामले में धनगाई थाना अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी टीम की मदद से वायरल वीडियो की जांच कराई.. जिसके बाद सत्यापन के बाद वीडियो में दिख रही युवकों की पहचान की गई, वहीं पुलिस ने पडरिया गांव में छापेमारी कर मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ तुलु को गिरफ्तार किया, उसके घर की तलाशी में एक अटैची से एक देसी कट्टा बरामद किया गया.. पूछताछ में अभिषेक ने दो और साथियों के नाम का भी खुलासा किया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसका नाम धर्मेंद्र कुमार और दिलीप कुमार है, तीनों युवकों ने कबूल किया है कि वह सोशल मीडिया पर और दिखाने और लोगों में डर पैदा करने के लिए हथियारों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे।