बेलागंज में माँ काली मंदिर औऱ कोटेश्वरनाथ मंदिर से भी मेट्रो ट्रेन से जोड़ने का किया आग्रह:- मनोरमा देवी, बेलागंज एमएलए

मनोरमा देवी बेलागंज एमएलए

बेलागंज को मिलेगी मेट्रो की सौगात, गया मेट्रो परियोजना से बेलागंज को जोड़ने का विधायक मनोरमा देवी ने किया आग्रह

गया और बोधगया को जोड़ने वाली मेट्रो परियोजना, जो बोधगया-गया-चाकन्द (रसलपुर) मार्ग पर प्रस्तावित है, क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। इस परियोजना की घोषणा 21 जून 2024 को की गई थी, जिससे इस क्षेत्र को बुनियादी ढांचे और परिवहन के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी।

इसी कड़ी में बेलागंज क्षेत्र की विधायक मनोरमा देवी ने बिहार सरकार और यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विशेष आग्रह किया है कि बेलागंज को भी इस महत्वाकांक्षी मेट्रो परियोजना में शामिल किया जाए।

बेलागंज का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व

बता दें कि, बेलागंज चाकन्द से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह क्षेत्र धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां बाबा कोटेश्वरनाथ और माँ काली के प्राचीन मंदिर हैं, जो श्रद्धालुओं के बीच गहरी आस्था का केंद्र हैं। इसके अलावा, बराबर की पहाड़ियों में स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर भी एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।

विधायिका मनोरमा के अनुसार, “हर वर्ष लाखों श्रद्धालु और पर्यटक यहां आते हैं, लेकिन बेहतर परिवहन व्यवस्था के अभाव में उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मेट्रो सेवा उपलब्ध होने से न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी।”

मनोरमा देवी  ने कहा, “बेलागंज क्षेत्र का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व इसे इस परियोजना का हिस्सा बनाने के लिए उपयुक्त बनाता है। अगर इसे मेट्रो परियोजना में शामिल किया जाता है, तो यह न केवल बेलागंज बल्कि पूरे गया जिले के लिए एक नई क्रांति साबित होगा।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version