गयाः जनता दल (यूनाईटेड) के कार्यकर्ता सम्मेलन में गया पहुंचे ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ो युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ शहर के मानपुर स्थित सिटी पब्लिक स्कूल के समीप भव्य स्वागत किया। युवा जदयू के कार्यकर्ताओं सहित युवा अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल पर मंत्री अशोक चौधरी को जदयू का सिंबॉल तीर देकर उन्हें सम्मानित किया।
युवा जदयू गया जिलाध्यक्ष द्वारा दिए गए तीर पर लिखा हुआ था- बिहार में बहार है, 2025 में फिर से नीतीश कुमार हैं, इसके लिए युवा जदयू गया जिला तैयार है। श्री गौरव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार सूबे में लगातार काम कर रही है यह किसी को कहने की जरुरत नहीं है। सूबे में रोजगार देने से लेकर सभी जाति-धर्म के लिए अनेकों योजनाएं चलाकर हर वर्ग का विकास किया जा रहा है। अगले विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम पर जनता वोट करेगी और एकबार फिर से बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र, बेलागंज विधायक मनोरमा देवी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह सहित हजारों की संख्या में जदयू एवं युवा जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद रहे।
बिहार में बहार है, 2025 में फिर से नीतीश कुमार हैं, युवा जदयू तैयार है- कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा
Leave a comment