इस वक्त बड़ी खबर गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आ रही है जहां इमरजेंसी के पास एक विशालकाय पेड़ के गिरने से दो लोग दब गए जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।
बीती देर रात हुई घटना
घटना बीती देर रात की बताई जा रही है, मृतक की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवा के रहने वाले 25 वर्षीय मोहम्मद तस्बर मियां के रूप में हुई है।
मो.तसबर मियां की हुई मौत
बताया जाता है कि मोहम्मद तस्बर मियां अपनी मां की इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल मैं आया था और अपनी मां को इमरजेंसी में भर्ती कर की देर रात पानी पीने के लिए इमरजेंसी के बाहर आया था तभी अचानक इमरजेंसी के समीप रहे विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया जहां मोहम्मद तसबर मियां पेड़ के टहनी से दब गया,
मां को इलाज कराने आया था मृतक
वहीं कई मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई है फिलहाल परिवार वालों ने अब पीड़ित
सरकार से उचित मुआवजा की मांग
परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं, मृतक काफी गरीब परिवार से आते हैं और मृतक के तीन बच्चे भी हैं।