पितृपक्ष 2024..तीर्थयात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या न हो,डीएम ने दिया अधिकारियो को अंतिम निर्देश।

डीएम डॉक्टर त्याग राजन एसएम अधिकारियों के साथ करें बैठक

पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारी

पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारी अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आज जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने साफ सफाई, पेयजल एवं स्वच्छता कोषांग के पदाधिकारी के साथ बैठक किया एव कुछ अंतिम निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों को दिया अंतिम निर्देश किसी प्रकार की नहीं हो कोई चूक


निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण/ मंदिर परिसर/ देवघाट सम्पूर्ण एरिया/ सीता कुंड सम्पूर्ण एरिया में लगातार सफ़ाई की व्यवस्था रखे। विदित हो कि पिंडदानी, पिंडदान के दौरान पिंड सामग्रियों को प्रवाहित करते हैं या मंदिर प्रांगण में छोड़ देते हैं। इस प्रकार हर दिन लाखो लाख की संख्या में पिंडदानी अपना पिंड छोड़ते हैं, जिसके कारण फिसलन की संभावना बनी रहती है। इन क्षेत्रों में सफाई की बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है। साथ ही सफाई व्यवस्था का निरंतरण मॉनिटरिंग भी करना अत्यंत आवश्यक है।

साफ सफाई पर रखे पूरा ध्यान


इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी आवासन स्थल/पार्किंग स्थल तथा सभी स्थानों पर बने टॉयलेट में निरंतर सफाई की व्यवस्था होती रहे।
उन्होंने कहा कि साफ सफाई की बेहतर प्रबंधन से डायरेक्ट इंप्रेशन यहां देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों का पड़ता है। इसका पूरा ख्याल रखते हुए सफाई व्यवस्था करवाये।

मेला क्षेत्र में सभी प्याऊ कराया गया ठीक


मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बने प्याऊ को ठीक करवाया जा चुका है, सभी प्याऊ पूरी तरह फंक्शन है। नेट कारपेट के माध्यम से मंदिर गर्भ गृह में फिसलन को रोकने की तैयारी की गई है।

नदी सरोवरों में एनडीआरएफ की टीम तैनात


बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता आपदा पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में सभी नदी तालाब में पर्याप्त पानी उपलब्ध है। इस दृष्टिकोण से सभी सरोवरों नदी तालाब में एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर एवं नाव की भी व्यवस्था रखी गई है ताकि कहीं कोई डूबने की घटना नहीं हो सके।
सूर्यकुंड, पिता महेश्वर, ब्रह्मसरोवर में चार-चार एसडीआरएफ की टीम, चार-चार गोताखोर एवं 1-1 नाव दिया गया है।
रामशिला, प्रेतशिला में दो- दो एसडीआरएफ की टीम, चार- चार गोताखोर दिया गया है।
वैतरणी सरोवर में चार एसडीआरएफ की टीम चार गोताखोर एवं 01 नाव दिया गया है।
सीता कुंड एवं देवघाट में 12-12 की संख्या में एसडीआरएफ की टीम, 2-2 नाव एवं 10- 10 गोताखोर दिए गए हैं।
रुकमणी तालाब में दो दो एसडीआरएफ की टीम चार-चार गोताखोर एवं एक नाव दिए गए हैं।

 

जिला के  वेबपोर्टल से भी इसकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

अपने आस पास के खबर को देखे 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version