घरेलू एवं उज्जवला गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि के विरोध में गया में कांग्रेसियों ने फूका पेट्रोलियम मंत्री का पुतला।

” घरेलु एवं उज्ज्वला गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की वृद्धि से गरीब- मध्यमवर्गीय परिवार मायूस _ कॉंग्रेस “
गया के स्थानीय चौक स्थित राजेन्द्र टावर के समीप केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी का पुतला दहन कर कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओं ने घरेलु गैस एवं उज्ज्वला योजना गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी का जम कर नारेबाजी कर विरोध किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली ,जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, टिंकू गिरी, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम, विनोद सिन्हा आदि ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम ने सभी पेट्रोलियम कंपनियां को 41000 करोड़ घाटे का कारण बताते हुए घरेलु गैस सिलेंडर तथा बी पी एल वाले उज्ज्वला गैस सिलेंडर के दामों में 50 रूपए बढ़ा कर महंगाई की मार झेल रही देश के गरीब मध्यमवर्गीय परिवार के जले शरीर पर नमक रगड़ने का काम किया।
नेताओ ने कहा कि मोदी सरकार अपने ग्यारह साल के कार्यकाल में कच्चे तेल की कीमतों में पूर्व के दस वर्षों तक डॉ मनमोहन सिंह की सरकार की तुलना में अंतरराष्ट्रीय बाजर में प्रति बैरल आधी दामों में 11 वर्षों से मिलने से लाखों करोड़ की फायदा केंद्र सरकार को होने के बाद भी घरेलु गैस सिलेंडर तथा उज्ज्वला गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर रही हैं।
नेताओ ने डीज़ल- पेट्रोल को जी एस टी प्रणाली के अंतर्गत लाने तथा घरेलु गैस सिलेंडर तथा उज्ज्वला गैस सिलेंडर का दाम 500 प्रति सिलेंडर कराने की लड़ाई को कॉंग्रेस पार्टी जन- जन में पहुचाने हेतु संघर्ष करेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version