Bihar-state-award2024 बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित होगें गया के जय प्रकाश-2024

Bihar-state-award2024 बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित होगें जय प्रकाश


बिहार के गया जिले में तीरंदाजी के कोच के रूप में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे जय प्रकाश कुमार को  शिक्षक दिवस के मौके पर खेल मंत्री पटना में करेंगे सम्मानित । आइये जानते है कौन हैं जय प्रकाश कुमार – गया जिले में नन्हे नन्हे बच्चो को तीरंदाजी के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे है जहाँ बच्चे लगातार पुरे  बिहार के साथ साथ देश में भी गया जिले का परचम  लहराने में कामयाब हो रहे है । तमाम सुविधाओ की कमी के बाद भी जय प्रकाश ने अपने अनुभव के आधार पर नये तीरंदाजो को सँवारने में लगे हुए है । अभी हाल ही में राज्य स्तरिये तृतिये राजा कर्ण तीरंदाजी प्रतियोगिता 2024 में गया जिले के तीरंदाजो ने  कोच जयप्रकाश के निगरानी और प्रसिक्षण में 29 मेडल अपनी झोली में डाल कर जिले का नाम रौशन किया है

आदर्श व सिद्धार्थ गौतम भी होगें सम्मानित –

लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले गया के दो तीरंदाज आदर्श व सिद्धार्थ गौतम भी होगें सम्मानित । यह सम्मान फाउंडेशन के बैनर तले अभ्याश कर रहे खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने का काम करेगी जिसके बलबूते गया और भी मजबूती के साथ देश में परचम लहराने के पथ पर अग्रसर होगा ।

“कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।” यह कहावत गया के तीरंदाजी कोंच जय प्रकाश ने सच साबित किया। लगातार अभावों के बीच जिले के बच्चों को तीरंदाजी सीखाते रहे। इस दौरान उन्हे कई स्थान बदलने पड़े पर हार नही मानी और लगातार प्रयास करते रहे। इनके इस प्रयास के कारण इनके तीरंदाज भी कई स्पर्धा में लगातार पदक जीत इनके मेहनत को सफल बनाया। वहीं अब इस तीरंदाजी कोंच जय प्रकाश को बिहार सरकार शिक्षक दिवस के मौके पर बिहार राज्य खेल सम्मान 2024 से सम्मानित करने जा रही है।
पटना में आयोजित सम्मान समारोह में राज्य के अन्य जिले के खिलाड़ी होगें शामिल
पटना में आयोजित इस सम्मान समारोह में राज्य के 21 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। उनमें तीरंदाजी में राज्य के एक मात्र गया के तीरंदाजी प्रशिक्षक जय प्रकाश को सम्मानित किया जा रहा है। इसके अलावे अनय विद्याओं के प्रशिक्षक भी सम्मानित होगें। इसके अलावे राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले आदर्श कुमार व सिद्वार्थ गौतम को भी सम्मानित किया जायेगा।

प्रशस्ति पत्र के साथ दी जायेगी राशि

इस दौरान खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता व विशिष्ट अतिथि पद्म श्री, खेल रत्न व अर्जून पुस्कार से सम्मानित ओलंपिक पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पी आर श्रीजेश के हाथो सम्मानित होगें।

किसको क्या मिलेगा पुरस्कार में –

सभी चयनित प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों को सम्मान  के साथ  प्रशिक्षक को दो लाख (200000) , तीरंदाज आदर्श को 60 हजार व सिद्धार्थ  गौतम को 20 हजार का चेक भी प्रदान किया जायेगा।

किसने दी बधाई  –

इस सम्मान के लिए चयनित होने पर जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान, मगध आरर्ची फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रतन कुमार, कोषाध्यक्ष अंजय कुमार,विजय कुमार सिंह अखिलेश कुमार, राकेश कुमार, धर्मदेव दास, श्याम कुमार सहित रोटरी गया सिटी के सचिव डा अमिता सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष विजय भलोटिया एवं विभिन्न जिले के तीरंदाजी प्रशिक्षक नीरज कुमार सिंह, चंदन सिंह, सरोज कुमार ने बधाई दी है।

 

और भी समाचार  के लिए हमारे साथ बने रहे लगातार अपडेट के साथ

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version