कोच जय प्रकाश की रंग लाई मेहनत
गया के तीरंदाजों ने एक बार फिर अपने तीरंदाजी का लोहा मनाया और गुजरात में हो रहे 68 वें नेशनल स्कूल गेम्स 2024 तीरंदाजी प्रतियोगिता में बिहार की ओर से खेलते हुये तीन गोल्ड मेडल के साथ पांच पदक अपनी झोली में डाले।
अंडर-14 इंडियन राउंड मुकाबले में गया के करण कुमार ने 30 मीटर की दूरी में 360 अंकों में 347 अंक लाकर पहले स्थान पर रहा और गोल्ड अपने नाम किया। वहीं 20 मीटर की दूरी में 351 अंक प्राप्त कर दूसरा गोल्ड भी अपने नाम किया। वहीं गया के ही आदर्श कुमार 20 मीटर दुरी में 349 अंक लाकर सिल्वर पदक जीता।
वहीं इस राउंड में बिहार की टीम कास्य पदक जीती। इस तरह करण कुमार एकल में दोनो दुरी में गोल्ड अपने नाम किया और ओवल ऑल गोल्ड भी इसी के नाम रहा। इस तरह गया के तीरंदाज तीन गोल्ड , एक सिल्वर व एक कास्य पदक जीत बिहार की टी को उपविजेता बनाया। वहीं हरियाण की टीम पहले स्थान पर रही। मगध आरर्ची अकादमी के तीरंदाजी कोंच जयप्रकाश ने कहा यहां के तीरंदाज जिस तरह प्रदर्शन कर रहे थें उसे पहले से ही लोग पदक के उम्मीद लगा रहे थें। बच्चे जैसा प्रदर्शन व ग्राउंड में यहां करता था वैसा ही वह मैच के दौरान किया और गोल्ड अपने नाम किया। गोल्ड प्राप्त कर जिले के साथ बिहार का भी नाम रोशन किया।
इसकी जीत पर टीम कोंच जयप्रकाश व चंदन कुमार सिंह के अलावे डा रतन कुमार,डा अमिता सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान, विजय कुमार सिंह,गौतम कुमार,अखिलेश कुमार, राकेश कुमार, अंजय कुमार, सहित जिले के लोगों ने उन्हे बधाई दी।