सुपर 30 के जनक एवं पूर्व डीजीपी अभयानंद सर के मार्गदर्शन में ‘समाज के लिए, समाज के द्वारा’ वर्ष 2008 से संचालित मगध सुपर 30 फाउंडेशन बैच 2025-27 एवं टारगेट बैच 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी,2025 को प्रस्तावित है। परीक्षा केंद्र मदर प्राइड स्कूल, चाणक्यापुरी कालौनी (निकट शिव मंदिर) गया है।
प्रवेश परीक्षा फार्म गया में मगध सुपर 30 सेंटर तुतबाडी मोड़ मंदिर के पास, प्रमोद मैथेमेटिक्स पूर्वी बिसार तालाब,मनीष श्रीवास्तव कोचिंग सेंटर स्वराज पुरी रोड, न्यू पुस्तक सदन अंबेडकर मार्केट एवं दीपक पुस्तक भंडार, गया कालेज के पास उपलब्ध है।
वहीं, डोभी में क्विटी एजुकेशन ,शेरघाटी में गौरव पुस्तक भंडार एवं आदर्श पब्लिक स्कूल शेरघाटी के अलावा, टीवीएस शोरूम बेलागंज, डीजी इंटरनेट निकट खिजरसराय थाना के पास, बीएस मेमोरियल अकेडमी डुमरिया, वजीरगंज के तरमा के कल्याण कोचिंग सेंटर तथा टिकारी में उत्तम पुस्तक भंडार में उपलब्ध है।
वहीं, औरंगाबाद के देव में राजेश जी योगीराज पुस्तक मंदिर
और नालंदा के राजगीर में रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल, पटेल नगर रेलवे स्टेशन के पास उपलब्ध है।
जबकि जहानाबाद के घोषी प्रखंड मुख्यालय के पास सौरभ फोटो कापी के पास मिलेगा।
मगध सुपर 30 के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं आईआईटी,एनआईटी, ट्रिपल आईआईटी,जादवपुर विश्वविद्यालय,मैरिन इंजीनियरिंग और डिप्लोमा सहित कई लब्ध प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षा संस्थानों में प्रवेश पाने में सफल रहे हैं।
चयनित छात्र-छात्राओं को समाज के सहयोग से एक ही छत के नीचे रखकर निशुल्क पठन पाठन, आवासन और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। सादर सचिव पंकज कुमार