होली और रमजान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर डीएम एससपी ने कर ली पूरी तैयारी, हुड़दंगियों पर ड्रोन से रहेगी नजर, सड़क पर 27 क्यूआरटी करती रहेगी पेट्रोलिंग।

Gaya डीएम और एसएसपी आनंद कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस लाइन  गया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक(नगर), नगर पुलिस उपाधीक्षक-2, पुलिस उपाधीक्षक(यातायात), पुलिस उपाधीक्षक(रक्षित) सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य होली पर्व के दौरान नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करते हुए इस पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना था। बैठक में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा पुलिस/प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी दी गई :-

  1. भीड़ प्रबंधन: प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं ताकि भीड़ को कुशलता से नियंत्रित किया जा सके।
  2. सीसीटीवी निगरानी: सार्वजनिक स्थलों और मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।
  3. ड्रोन कैमरे से निगरानी: संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी प्रयोग किया जाएगा।
  4. सोशल मीडिया निगरानी: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखी जा रही है ताकि अफवाहों को रोका जा सके और भ्रामक एवं भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
  5. डी.जे पर प्रतिबंध: उच्च ध्वनि वाले साउंड सिस्टम और डी.जे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है।
  6. आपातकालीन तैयारियां: किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर तरह की तैयारी की गई है।
  7. नोडल पदाधिकारी नियुक्ति: आयोजन के बेहतर समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
  8. यातायात प्रबंधन: मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर यातायात को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, और विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस की तैनाती की गई है।
  9. हेल्पलाइन और नियंत्रण कक्ष: नागरिकों की सुविधा के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर- 8544501050 तथा बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
  10. शराब और प्रतिबंधित सामग्री की निगरानी: शराब और अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों पर निगरानी रखने के लिए विशेष टीम सक्रिय की गई है
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version