शांति निकेतन में छोटे-छोटे बच्चों ने धूमधाम से मनाया गांधी जयंती, स्वच्छता का दिया संदेश। देखे फोटोस..

शहर के शांति निकेतन एकैडमी के सभी शाखों में बड़े धूमधाम से गांधी जी की 155 वीं सालगिरह का आयोजन किया गया, इस समारोह में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, इस अवसर पर प्ले ग्रुप में उमैमा, इरफान, उत्कर्ष, आनंद, अनिका, नरैन, युसूफ आहन। नर्सरी से मिजान माहिरा काव्य,अनाबिया, मरियम जूनियर केजी से कार्तिक दिव्यांश अरहम आजम सीनियर केजी से ऊर्जा अभिराज आयन, आजमा, शिवम। कक्षा प्रथम से रीती कुमारी इशांत कुमार जानवी कुमारी आलिया शेख हर्षित द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।

विद्यालय के सभी छात्र महात्मा गांधी एवं छात्राएं कस्तूरबा की वेशभूषा में नजर आए इस अवसर पर शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों को यह बताया गया कि हमें महात्मा गांधी की बातों का अनुसरण करना चाहिए और हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हरिप्रापन उर्फ पप्पू जी ने बच्चों को महात्मा गांधी के बारे में बताया कहा कि हमें भी महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए ताकि भविष्य में एक विकसित राष्ट्र के निर्माण किया जा सके शांति निकेतन अकैडमी के छात्र एवं छात्राओं ने आज यह शपथ लिया कि हम लोग गांधी जी के बताए मार्गो पर चलकर स्वच्छ भारत का निर्माण करेंगे, इस दौरान सभी छोटे-छोटे बच्चों ने स्कूल परिसर में स्वच्छता का भी संदेश दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version