
गया में एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी के पैर में दो गोली लगी है जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरा अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही तीन अपराधी भागने में सफल रहा, घायल अपराधी गुरुआ थाना क्षेत्र के रहने वाला प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है, यह कार्रवाई डोभी पुलिस, स्पेशल टीम और टेक्निकल के टीम के द्वारा किया गया है।

बता दे कि यह कार्रवाई डोभी थाना क्षेत्र में हुई है.. डोभी थाना क्षेत्र के बुधनी बाजार के समीप हुई है पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ अपराधी एक घर में लूट की योजना बना रहे थे तभी अपराधियों को पुलिस की आने की भनक लगी तभी सभी अपराधी घर से खेत की ओर भागने लगे, जहां पुलिस सरेंडर करने को कहा तो अपराधियों ने पुलिस पर गोली चलाना शुरु कर दिया, जहां जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जहां एक अपराधी के दोनों पैरों में गोली लगी है। जबकि दूसरा अपराधी को मौके से ही दबोच लिया गया जबकि तीन और अपराधी भागने में सफल रहा,वहीघटना के बाद सिटी एसपी सहित कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गई है वहीं घायल अपराधी का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में की जा रही है।