नीतीश कुमार के बाद अब जीतन राम मांझी पर लगा पलटू राम का आरोप, बोले – मांझी जी को भी नहीं पता कि कब पलटकर लालटेन थाम लेंगे और कब कूदकर कमल पर बैठ जाएंगे:- प्रशांत किशोर

गया। जन सुराज के शिल्पकार और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने आज इमामगंज विधानसभा में जन सुराज प्रत्याशी जितेंद्र पासवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में दो ही पार्टियां हैं- एक लालू जी की राजद और दूसरी मोदी जी की भाजपा। जदयू के नीतीश कुमार और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी भी नहीं जानते कि कब पलटकर लालटेन थाम लेंगे और कब कूदकर कमल पर बैठ जाएंगे। पहले जनता कहती थी कि हमारे पास विकल्प की कमी है लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब जनता के पास जन सुराज का विकल्प है जिसकी सोच समाज के अच्छे लोगों को राजनीति से जोड़ना और जनता का राज स्थापित करना है। इसलिए आने वाले उप-चुनाव में जनता को संकल्प लेना होगा कि वह अपने बच्चों के भविष्य, उनकी शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करेगी, न कि मांझी जी या किसी अन्य नेता के बच्चों को राजा बनाने के लिए।

जन सुराज का संकल्प है कि आपके गया में, आपके बिहार में, आपके बच्चों के लिए 10-12 हजार रुपए के रोजगार की व्यवस्था की जाएगी- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने इमामगंज के लोगों को भरोसा दिलाया कि अगले वर्ष 2025 के छठ के बाद आपके बच्चों को, आपके पति को, आपके भाई को अपना घर-परिवार छोड़कर दूसरे राज्य में मजदूरी करने नहीं जाना पड़ेगा। जन सुराज यह सुनिश्चित करेगा कि बिहार के युवाओं को बिहार में ही, उनके शहर में, उनके गांव में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version