गया, 19 जनवरी 2025, ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी गया ने जिले के सभी प्री- स्कूल, सरकारी एवं निजी विद्यालयों क्लास 01 से 08 तक एव सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी दिनांक 23 जनवरी 2025 तक पठन पाठन सुबह 10:30 के बाद से एवं 04 बजे तक पठन पाठन गतिविधि करवाने का आदेश दिए है। इसके अलावा क्लास 08 से ऊपर के बच्चो के लिये कोचिंग संस्थान एव निजी तथा सरकारी विद्यालय सुबह 09:30 के बाद से पठन-पाठन प्रारंभ करने एवं संध्या 04 बजे के पहले पठन-पाठन समाप्त करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश 23 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।