
गया नगर प्रखंड के घुठिया पंचायत के दुर्बे गांव स्थित श्री श्री शत् चण्डी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। क्षेत्र में अमन चैन व समाज की उन्नति के लिए गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों के सौजन्य से निकाली गई भव्य कलश यात्रा मंडप स्थल से दुर्बे गांव से NH 22 हनुमान चौकी होते हुए कुजापी सूर्य कुंड पर पहुंची जहां स्वामी नारायणाचार्य महाराजजी ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ जलभरी कराई।पुनः कलश यात्रा कुजापी सूर्य कुंड से हनुमान चौकी होते हुए दुर्बे के पूजा स्थल पहुंची एवं वैदिक भक्तिमय माहौल के साथ श्री श्री शत् चण्डी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू हो गया।

कलश यात्रा के दौरान निकाली गई देवी देवताओं में भगवान शंकर,पार्वती,बजरंगबली देवताओं की झांकी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।आयोजक सदस्यों ने बताया कि श्री श्री शत् चण्डी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भव्य भंडारा का कार्यक्रम आयोजित होना है
अध्यक्ष राजेश कुमार पाल कोषाध्यक्ष विक्की राज सचिन सतीश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार मुखिया वार्ड सदस्य द्वारिका भगत सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र कुमार चंद्रदेव यादव गुड्डू वर्मा प्रमोद प्रताप सुजीत पासवान रोहन कुमार बुधन वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे