
गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बिहार के महामहिम राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद खान का भव्य स्वागत किया गया। इस विशेष अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी के डीन, डॉ. डी.एन. मिश्रा जी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया। डॉ. मिश्रा ने महामहिम का स्वागत करते हुए मगध विश्वविद्यालय के इतिहास, उसकी अकादमिक उपलब्धियों और विधि शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की संक्षिप्त जानकारी भी प्रस्तुत कीमहामहिम राज्यपाल ने मगध विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए युवा पीढ़ी को गुणवत्ता शिक्षा देने पर बल दिया। उन्होंने विधि शिक्षा को सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक बताया। इस सौजन्य भेंट में दोनों महानुभावों के बीच शिक्षा, नैतिक मूल्यों और समावेशी विकास पर भी सार्थक चर्चा हुई।हवाई अड्डे पर विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य शिक्षकगण एवं स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। समारोह का वातावरण अत्यंत गरिमापूर्ण एवं उत्साहपूर्ण रहा, जिसने इस स्वागत को एक ऐतिहासिक पल बना दिया।