अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गया में भी अलग-अलग स्थानो पर महिला दिवस मनाया जाएगा इस मौके पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा खासकर वैसे महिलाएं जो अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है वैसे महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
इसी मौके पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा भी महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार भी शामिल होंगे.. यह कार्यक्रम शहर के गोदावरी स्थित मैत्री मैरिज हाल में संपन्न किया जाएगा, महिला दिवस के मौके पर होली मिलन का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि होली जैसे पर्व त्यौहार पर लोग एक दूसरे से प्रेम भाईचारा बना रहे, इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर हर विभाग और अपने-अपने क्षेत्र में जो बेहतर कार्य किए हैं वैसे महिलाओं को हमारी संस्था के द्वारा सम्मानित करने का काम किया जाएगा उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं अब किसी से काम नहीं है हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है जमीन से लेकर आसमान तक महिलाएं उड़ान भर रही है ऐसे में हम लोगों ने एक छोटा सा कार्यक्रम के तहत इन जांबाज महिलाओं को सम्मानित करने का काम करेंगे जिससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ सके।