
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोधगया नगर ईकाई के द्वारा डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के 134 वीं जयंती के शुभ अवसर पे भव्य दीपोत्सव किया गया। वही नगर मंत्री अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस प्रकार बाबा साहब ने समाज की परिकल्पना की थी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उसी समाज की रचना में निरंतर काम कर रही है ।

बाबा साहब ने राष्ट्र के लिए सर्वोच्चतम समर्पित करने का आह्वान किया था और समाज में जातिवाद और किसी से भेदभाव से ऊपर उठ कर काम करने की बात बताई थी। राष्ट्र के पूर्णनिर्वाण के लिए समाज के सभी वर्गों को एक होकर काम करने के लिए दिशा दी। इस मौके पर जिला संयोजक अमन शेखर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हर्ष कुमार, स्मृति कुमारी, शशि सूर्यवंशी प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक सुमित मौर्य, विजय मांझी जी, निशांत कुमार, गोलू कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
