अगर आपको जॉब की जरूरत है तो चले आइए यहां, सर्टिफिकेट दिखाइए और मिलेगी बेहतरीन जॉब,जानिए कब और कहां आना है आपको, पढ़िए पूरी खबर।

विषय: दिनांक 08/02/2025 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया के सौजन्य से सरकारी पॉलिटेक्निक मैदान, केन्दुई में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला हेतु प्रचार प्रसार के संबंध में।

अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया के तत्वावधान में दिनांक 8 फरवरी 2025 को पूर्वाहन 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पॉलिटेक्निक मैदान केंदुई में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है इस रोजगार मेले में बाहरी एवं स्थानीय कंपनियों जैसे जोमैटो लिमिटेड, डिलीवरी प्रा.लि., वर्धमान टेक्सटाइल, मदरसन, डिक्सन टेक्नोलॉजी, मारेली मदरसन, टाटा मोटर्स, उत्कर्ष माइक्रोफाइनेंस, स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस, कारलो ऑटोमोबाइल, इन्द्रमेश ऑटोमोबाइल, सेव सोल्यूशन प्रा. लि. तथा अन्य के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस मेला में सेवा, सुरक्षा, विनिर्माण, स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, फाइनेंस इत्यादि कंपनियां के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस रोजगार मेले में निम्नतम आठवीं/ दसवीं /12वीं/ आईटीआई/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएट/ तकनीकी अथवा गैर-तकनीकी योग्यता रखने वाले युवक एवं युवतियां को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे जिसमें अभ्यर्थियों की सैलरी 9000-25000 तक होगी। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग लेंगे तथा विभागीय स्टॉल के माध्यम से भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन भी किया जाएगा। इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को गया, बिहार के अन्य जिलों, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली , नोएडा, बैंगलोर, कलकत्ता, चेन्नई, आंध्रप्रदेश सहित जगहों पर नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस रोजगार मेले में अधिक से अधिक अभ्यर्थी प्रतिभाग करे एवं मेले को सफल बनाएं।
रोजगार मेले में भाग लेने की प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version