शांति निकेतन एकेडमी में हुआ छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण,शहर के सभी बड़े डॉक्टर दिखे एक साथ।

शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी के परिसर में रविवार को निःशुल्क जाच शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक के द्वारा शांति निकेतन एकेडमी की गया स्थित सभी शाखाओं एवं रौना शाखा के छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता अभिभावक, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं समस्त विद्यालय कर्मियों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई।

इस मौके पर डॉक्टर ऋषिकेश कुमार ( शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ क्रांति किशोर (शिशु रोग विशेषज्ञ) , डॉ संजीत प्रकाश (दंत रोग विशेषज्ञ ), डॉ उज्जवल कुमार(दंत रोग विशेषज्ञ ), डॉ सुनीता सिंह (दंत रोग विशेषज्ञ )डॉ मिथुन दास (नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं डॉक्टर विजेंद्र कुमार (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर सुष्मिता चौधरी (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर बी० एन० सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉ दीपक कुमार (मानसिक रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर टी शर्मा (पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ) डॉ नीरज कुमार (फिजीशियन), डॉक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह (फिजीशियन) , डॉक्टर कनिष्क परमार (नस रोग विशेषज्ञ) ,डॉ संजीव कुमार( ई एन टी स्पेशलिस्ट) एवं डॉक्टर सुबोध कुमार (ई एन टी स्पेशलिस्ट) और डॉक्टर पल्लवी प्रिया (महिला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अबू हुरैरा( हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर शिव नारायण सिंह (सर्जन ) ऊपस्थित हुए ।

इस मौके पर दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीत प्रकाश ने यह जानकारी दी कि प्रत्येक व्यक्ति को 6 महीने के अंतराल पर अपने दातों का जांच अवश्य करनी चाहिए।

डॉक्टर नीरज कुमार ( (फिजीशियन) ने बताया कि ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की नियमित जांच में शुगर जैसी गंभीर बीमारियों का पता प्रारंभिक अवस्था में लगाया जा सकता है

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषिकेश कुमार, डॉक्टर कांति किशोर ने बच्चों को जंक फूड खाने से मना किया ।

डॉक्टर पल्लवी प्रिया (महिला रोग विशेषज्ञ) ने कहा कि अभिभावकों को उनके स्वास्थ्य प्रति काफी जागरुकता देखने को मिली 80 से 90% महिलाओं में खून की कमी पाई गई वही डॉक्टर बी०एन० सिंह ( हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि अगर आप नियमित रूप से संतुलित आहार ले रहे हैं तो आपको होर्लिक्स जैसे खाद पूरक लेने की आवश्यकता नहीं है।
डॉक्टर संजीव कुमार (कान नाक गला रोग विशेषज्ञ) ने विशेष यंत्र की सहायता से बच्चों का परीक्षण किया चिकित्सकों ने यह सलाह दिया कि ठंड प्रवेश करते ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर मरीज को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए ।

साथ ही साथ इस मौके पर लूपिन डायग्नोसिस ए०पी कॉलोनी सेंटर के द्वारा ब्लड प्रेशर, सी०बी०सी, शुगर टेस्ट एवं अन्य ब्लड टेस्ट की भी निःशुल्क जांच किया गया । साथ ही छात्रों एवं अभिभावकों के बीच मुफ्त में दवाइयों का वितरण किया गया

इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री हरि प्नपन जी ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा हर बार स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन इसलिए किया जाता है ताकि बच्चे एवं उनके माता पिता अभिभावक अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें इस मौके पर हरि प्रपन जी ने सभी चिकित्सक गण को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किए
इस मौके पर रजनीश कुमार ( केडिला फार्मा), गोविंदपुरम रौना ब्रांच के निदेशक लव कुमार , वेद प्रकाश जी (मानपुर वीडियो), जय शंकर क्लिनिक से दीपक कुमार जी, और बहुत सारा फार्मा कंपनी के द्वारा दवा का वितरण किया गया। शहर के जाने-माने गणमान्य लोग स्वास्थ शिविर में उपस्थित हुए करीब इस कैंप में एक हजार से ऊपर छात्र-छात्रों और अभिभावक स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएl

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version