
गया अभियंत्रण महाविद्यालय, गया के छात्रों ने पटना में चल रहे राज्य स्तरीय उमंग 2025 खेल महोत्सव में आज गोल्ड मेडल का चौका लगाया। स्पोर्ट्स इंचार्ज मो असलम ने बतलाया कि चार सौ मीटर स्प्रिंट में रश्मि पटेल वहीं दो सौ मीटर अदिति कुमारी तथा सौ मीटर रिले में संयुक्त रूप से अनुपम कुमारी,अफ़ीज़ा खातून,संस्कृति स्वराज,अदिति कुमारी और चार सौ मीटर रिले में संयुक्त रूप से अनुपम कुमारी अंजू मणि, रश्मि पटेल, प्रज्ञा पाठक ने जीत दर्ज की।

प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि हमारे संस्थान के नाम रौशन करने के लिए इन सभी को बहुत बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं। प्राचार्य ने कहा कॉर्डिनेटरों के देखरेख में हमारे संस्थान के छात्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हम आशान्वित है कि हमारे संस्थान का प्रदर्शन सर्वोच्च होगा। बाकी बचे मैचों में बेहतर प्रदर्शन हेतु ढेर सारी शुभकामनाएं। संस्थान के प्रोफेसरों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है।