भारत रत्न से सम्मानित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई 101वीं जयंती,बीजेपी नेता ने किया माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न से सम्मानित जन-जन के प्रिय नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101बी जयंती के अवसर पर कर्पूरी सभागार में स्थापित प्रतिमा पर भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने उनके प्रतिमा पर माला और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा जनसेवा और समर्पण के कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे गरीबों, वंचितों और शोषितों की आवाज थे। उनका जीवन संघर्ष, सादगी और ईमानदारी का प्रतीक था।कर्पूरी ठाकुर जी बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहे। उन्होंने शिक्षा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाए। विशेष रूप से, पिछड़े और दलित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए उन्होंने आरक्षण नीति लागू की, जो सामाजिक न्याय की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल थी। इस अफसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने न केवल अपनी सादगी से जनता का दिल जीता, बल्कि अपनी नीतियों से समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त किया। उनके नेतृत्व में बिहार में सामाजिक समरसता और विकास को प्राथमिकता दी गई।यह भी कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी का योगदान केवल बिहार तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने पूरे देश को सामाजिक न्याय और समानता का संदेश दिया। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि हम सब उनके आदर्शों पर चलकर समाज के हर वर्ग को समान अधिकार और सम्मान दिलाने की दिशा में काम करें। उनका जीवन और कृतित्व हमें सिखाता है कि सच्ची राजनीति वही है, जिसमें जनसेवा सर्वोपरि हो। भाजपा मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर ने कहा जन-जन के नेता वंचित शोषित और गरीबों की आवाज गुडरी के लाल जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री से नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा भारत रत्न से 100बी जयंती पर से सम्मानित होना गौरव की बात है उनका त्याग ईमानदारी और सादगी प्रेरणादायक है उपस्थितनेताओं ने जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि गया शहर के प्रमुख चौराहे पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का प्रतिमा स्थापित की जाए आज के कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव भाजपा नेता राणा रणजीत सिंह दीपक पांडे सुनील बंबईया बबलू गुप्ता सुनील सिन्हा कर्पूरी ठाकुर विचार मंच के अध्यक्ष नीतू ठाकुर भोला सरकार

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version