
गया-औरंगाबाद सीमाव्रती क्षेत्र के लूटुआ थाना अंतर्गत छकरबंधा के जंगल में काली पहाड़ी और भुसिया के जंगल में सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है… सुरक्षा बलों ने यहां से 5 किलो का दो आईडी बम बरामद किया है.. जहां मौके पर ही सुरक्षा बलों ने दोनों आईडी को एक साथ डिफ्यूज कर दिया, यह आईडी काफी शक्तिशाली बताया जा रहा था, हालांकि इस बीच सुरक्षा बलों की इसकी भनक लग गई और फिर यह कार्रवाई में यह शक्तिशाली विस्फोटक बरामद हुआ, बताया जाता है कि नक्सलियों की साजिश थी की सुरक्षा बलों को बड़ी नुकसान पहुंचाई जाए किंतु इस सफलता के बाद नक्सलियों की मनसा को विफल कर दी गई, यह आईडी काफी शक्तिशाली था और यही वजह है कि उसकी आवाज काफी दूर-दूर तक सुनाई दिया, बता दे की लगातार सुरक्षा बलों के द्वारा जंगलों से नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए और छिपाए गए भारी मात्रा में आईडी और कारतूस व हथियार भी बरामद किया जा रहे हैं कुछ दिन पहले ही तीन नक्सलियों के गिरफ्तारी हुई थी जिसके निशान देही पर 500 कारतूस और 4 हथियार भी बरामद किए गए थे वही सुरक्षा बल के द्वारा यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।