कोच जय प्रकाश की मेहमत रंग लाई
राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में उपविजेता होकर लौटते तीरंदाजों को गया रेलवे जंक्शन पर किया गया भव्य स्वागत
गया जिले के तीरंदाज़ प्रशिक्षक जय प्रकाश ने बताया कि 68 वाँ विद्यालय राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता जो गुजरात के नडियाड जिले में 11 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चला ।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे भारत से 31 अलग अलग राज्य एव यूनिट ने हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में अलग अलग अस्पर्धा मेंलगभग 750 तीरंदाज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे गया जिले के तीन खिलाड़ी आदर्श कुमार ,सिधार्थ गौतम ,करण कुमार , एवं भोजपुर जिला से आयुष कुमार ।
इण्डियन राउंड अंडर -14 बालक वर्ग में गया जिले के तीनो खिलाड़ियो ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 3 स्वर्ण ,1 रजत वा 1 कांश्य पदक जीत बिहार राज्य को उप विजेता बनाया ।
आज सुबह लौटे तीरंदाजों को गया रेलवे जंक्शन पर फूल माला पहनाकर एवं मिठाइयां खिलाकर खिलाड़ियों को किया गया स्वागत ।
इससे पहले भी गया ज़िले के तीरंदाज खिलाड़ियों ने तृतीय राजाकर्ण तीरंदाजी प्रतियोगिता में विजेता बनकर अपने गया जिला के नाम रोशन किया था, और एक बार फिर से गया ज़िले के तीरंदाज खिलाड़ियों ने आज पूरे भारत में बिहार को दूसर अस्थान दिलाकर गौरवान्वित किया ।
मगध आर्चरी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ . रतन कुमार एवं कोषाध्यक्ष अजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान , आप ग्लोबल पब्लिक स्कूल के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार एवं गौथम कुमार ने स्वागत किया एवं बधाई दिया ।