खुशखबरी: गया में मई महीने  में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन,गया में तैयारियों से संबंधित पटना से आए अधिकारियों ने डीएम के साथ की बड़ी बैठक।

गया में डॉ बी राजेंद्र, अपर मुख्य सचिव, खेल विभाग की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन गया द्वारा की जा रही तैयारीयों से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बिपार्ड के सभागार में आयोजित की गई ।
विदित हो कि दिनांक 04 से 15 मई, 2025 तक बिहार राज्य के पांच जिलों यथा- पटना, राजगीर (नालंदा), भागलपुर , गया एवं बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके अतर्गत गया ज़िला में 05 मई से 11 मई तक कुल 7 खेल यथा mallakhamb, kalarippayattu, yogasana, gatka, kho kho, thang-Ta, swimming खेल का आयोजन गया जिला में प्रस्तावित है। इस प्रकार गया जिला में आईआईएम कैंपस एवं बिपार्ड कैंपस में कुल सात प्रकार के खेल का आयोजन किया जाएगा।


बिपार्ड कैम्पस में 4 प्रकार के खेल का आयोजन किया जाएगा, जिसमे (पुरुष एवं महिला खिलाड़ी) कुल 1074 खिलाड़ी, 321 सपोर्ट स्टाफ एवं 154 टेक्निकल ओफ्फिशल उपलब्ध रहेंगे।
स्विममिंग खेल के लिये 546 खिलाड़ी, 162 सपोर्ट स्टाफ एवं 74 टेक्निकल ओफ्फिशल रहेंगे।
Kho-kho खेल के लिये 240 खिलाड़ी, 72 सपोर्ट स्टाफ एवं 40 टेक्निकल ओफ्फिशल रहेंगे।
Thang-Ta खेल के लिये 126 खिलाड़ी, 39 सपोर्ट स्टाफ एवं 26 टेक्निकल ओफ्फिशल रहेंगे।
Gatka खेल के लिये 162 खिलाड़ी, 48 सपोर्ट स्टाफ एवं 14 टेक्निकल ओफ्फिशल रहेंगे।
इसी प्रकार आईआईएम कैम्पस में 3 प्रकार के खेल का आयोजन किया जाएगा, जिसमे (पुरुष एवं महिला खिलाड़ी) कुल 564 खिलाड़ी, 168 सपोर्ट स्टाफ एवं 100 टेक्निकल ओफ्फिशल उपलब्ध रहेंगे।*
Yogasana खेल के लिये 126 खिलाड़ी, 39 सपोर्ट स्टाफ एवं 28 टेक्निकल ओफ्फिशल रहेंगे।
Kalarippayattu खेल के लिये 192 खिलाड़ी, 57 सपोर्ट स्टाफ एवं 20 टेक्निकल ओफ्फिशल रहेंगे।
Mallakham खेल के लिये 246 खिलाड़ी, 72 सपोर्ट स्टाफ एवं 52 टेक्निकल ओफ्फिशल रहेंगे।
उक्त के क्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन हेतु ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि आवासन, भोजन, सुरक्षा, विधि व्यवस्था, खेल मैदान की व्यवस्था , पेयजल, साफ सफाई, ट्रांसपोर्टेशन, शौचालय आदि व्यवस्था सुदृढ़ कराने का कार्य करवाया जा रहा है। इसके लिये 17 कार्य समिति को बनाया गया है, जिसमे हर कोषांग के लिये अलग अलग वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को नामित भी किया गया है।
इस अवसर पर श्री रविंद्रन शंकरन महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना ,श्री महेन्द्र कुमार,निदेशक , खेल विभाग, बिहार, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम, उप विकास आयुक्त, सहायक निदेशक अल्पसंख्यक सह ज़िला खेल पदाधिकारी, खेलो इंडिया के कोच, बिपार्ड के वरीय पदाधिकारी गण, आईआईएम के प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version