गया में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है,जहाँ बीती देर रात तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया.. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक की टंकी फट गया, जहां घटना स्थल पर ही बाइक सवार दो लोग आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज परिजन किसी निजी अस्पताल में करा रहे है.. घटना बीती देर रात अतरी थाना क्षेत्र के तेउसा-मानपुर के बीच सिद शिवाला के पास गांव के पास हुई है.. जबकि कार चालक कार को ले भागने में सफल रहा, वही बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया.. मृतक की पहचान पाली गांव का रहने वाला दीपक कुमार तो दूसरा बंधु बीघा गांव का रहने वाला अमरजीत कुमार के रूप में हुई है जबकि घायल युवक पाली गांव का ही राजू चौधरी है। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर देर रात अपने घर लौट रहे थे।