कन्या विवाह एन्ड विकास सोसाइटी ने मनाया अपना 14वां वर्षगांठ ,प्रधान कार्यालय में केक काटकर कर्मचारियों ने मनाया स्थापना दिवस, किया खुशी का इजहार

गया शहर के वैरागी रोड स्थित
कन्या विवाह एन्ड विकास सोसाइटी के प्रधान कार्यालय में संस्था के 14 वीं वर्षगाठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर संस्था के संरक्षक उमर नूरानी, सहायक सचिव राजेश कुमार सिन्हा, हासिबुल्लाह अंसारी, प्रभारी कोषाध्यक्ष संजय सिंह, महिला पदाधिकारी महजविन साहिवा ने संयुक्त रूप से केक काटकर 14 वीं वर्षगाँठ का जश्न मनाया

| इस मौके पर संस्था के सहायक सचिव राजेश कुमार सिन्हा ने कहा की इस संस्था का 14 वर्ष पूर्व आज कि दिन ही गया के विधायक डॉ प्रेम कुमार के द्वारा उद्घाटन किया गया था और उस दिन से ही संस्था अपने उद्देशेयों के साथ बाल विवाह, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या पर रोक लगाने एवं सामूहिक विवाह के प्रोत्साहन के कार्य को जमीनी स्तर पर अपने संस्था के पदाधिकारिओं के साथ मिलकर जागरूकता का कार्य करने में लगे है।

इसके साथ ही संस्था को अग्रसरित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष नवंबर माह में गया जिले के डुमरिया प्रखंड स्तिथ मैगरा में निः शुल्क विद्यालय का शुभारंभ भी किया गया है। उन्होंने कहा कि अभीतक लगभग 13000 कन्याओं को उनके विवाह स्थल पर एवं हजारों कन्याओं का सामूहिक विवाह कराकर इस मुहीम को आगे बढ़ाया है उन्होंने यह भी बताया कि संस्था आगामी वर्ष फरवरी माह 2025 में गढ़वा जिले के दानरो नदी छठ घाट में 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन करेगी जिससे कि समाज में बाल विवाह, दहेज़ प्रथा जैसी कुरीतिओं को समाप्त किया जा सके और साथ ही कन्याओं के वर को रोजगार हेतु सभी वर को टोटो टेम्पो देने का भी कार्य करेगी। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी राजा कुमार, मुस्तकीम कौसर, निशा कुमारी, साबिया हलीमा, हिमांश, मोहित, मो. शमीम, झूनू विश्वकर्मा, मंटू प्रसाद राजकुमारी सिन्हा, मालती देवी, दीपक पाठक एवं संस्था के विभिन्न कार्यालय से आये पदाधिकारी मौजूद थे ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version