गया से डाल्टनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज के लिए नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए 426 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो गई है और बहुत जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा यह बातें रविवार को
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी ने इमामगंज नगर पंचायत अंतर्गत गांधी मैदान में हम पार्टी का गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए बताया।
इस कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार संबंधी उपस्थित थे। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों ने इमामगंज को बहुत बड़ा सौगात दिया है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री मांझी ने कहा मैं बहुत बड़ा सौभाग्यशाली हूं कि मुझे केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। जो विभाग हमें मिला है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पसंदीदा विभाग है। हमारे विभाग में बहुत रोजगार है। कैबिनेट मंत्री होने के नाते पूरे देश के साथ ही साथ बिहार में विकास होगा। लेकिन गया के लिए भी काम करना जरूरी है। बिहार में एक भी टेक्नोलॉजी सेंटर नहीं था। मैं मंत्री बनते ही गया के डोभी के नजदीक एक टेक्नोलॉजी सेंटर के लिए प्रस्ताव दिया और वह स्वीकृत हो गया। इसके लिए डोभी के नजदीक 20 एकड़ जमीन भी मिल गया है। जिसमें दस हजार से ज्यादा युवकों को रोजगार मिलेगा। वही पकरी गुरीया से चुआबार के बीच पुल एवं सड़क की स्वीकृति हो गई है।
जिसकी लागत 18 करोड रुपया है। वही सालों से मांग थी कि यहाँ रेलवे लाइन से जोड़ा जाए,उन्होंने कहा कि गया से डाल्टनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज डुमरिया नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए 426 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो गई है। बहुत जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में हम पार्टी के उम्मीदवार को जीत दर्ज करवाने का अपील किया है।