Vande bharat.वंदे भारत ट्रेन पर लगातार कई जगह पर पत्थर बाजी करने का मामला सामने आ रहा है इसी दौरान एक बार फिर गया में भी वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर बाजी की गई है इस दौरान ट्रेन के एक बोगी में खिड़की के शीशा टूट गया गनीमत रही कि किसी यात्री की कोई नुकसान नहीं हुआ, रेल पुलिस एक्टिव हो गई है और पत्थर फेंकने वाले युवक की तलाश में जुट गई है
खिड़की का शीशा टूटा हुआ
Vande Bharat के साथ कौन कर रहा है साजिश ?
लेकिन सवाल उठता है कि आखिर बंदे भारत ट्रेन पर पत्थर बाजी क्यों की जा रही है किसके इशारे पर की जा रही है और इसके पीछे क्या वजह है यह सिर्फ गया ही नहीं बल्कि कई राज्यों में ट्रेनों पर हो रहे पत्थरबाजी पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
कहा हुई यह पत्थरबाजी ?
बता दे की यह घटना धनबाद रेल मंडल के पड़ने वाले गया जिले के बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच की है जहां पर शरारती तत्वों ने ट्रेन को निशाना बनाया यह ट्रेन टाटा से गया होते हुए पटना को जा रही थी यह ट्रेन बंदे भारत ट्रायल के तौर पर चलाई जा रही थी।
गया पित्रीपक्ष मेला 2024 की खाश बातें
इंडियन रेलवे से सम्बंधित बातों को जाने और उसका लाभ ले सकते है