डिप्टी मेयर ने कही:-मुझे निगम में नही दी जाती है कोई रिसपॉन्स,मीटिंग की भी नही दी जाती जानकारी।
नगर निगम की महिला डिप्टी मेयर चिंता देवी आज नगर निगम के कार्यालय में ना बैठकर सब्जी मार्केट में ही सड़क पर बैठकर सब्जी बेचने लगी, अचानक चिंता देवी के द्वारा सब्जी बेचे जाने पर हर कोई हैरत में पड़ गया और जहां पर सब्जी बेच रही थी वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई।
डिप्टी मेयर चिंता देवी ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाया है कि हमें निगम के द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया जाता है.. यहां तक नगर निगम में जो भी मीटिंग होती है उसमें हमें निमंत्रण भी नहीं दिया जाता है वही नगर निगम के द्वारा शहर में क्या-क्या योजनाएं चलाई जा रही है उसकी भी जानकारी हमे नहीं दी जाती है जबकि मुझे कई महीनो से पेमेंट भी नहीं मिला है जिसका कारण हम लोग काफी परेशान हो गए हैं, जिसके कारण मैं सब्जी बेच रहा हूं। सब्जी बेच कर हम पैसे कमा लेंगे, हालांकि उन्होंने कहा कि हम नगर निगम में सरकारी सफाई कर्मी थे जिसका पेंशन भी हमें मिल रहा है लेकिन नगर निगम में हम डिप्टी मेयर हैं लेकिन हमें किसी तरह का निगम से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिलती है इसलिए हम भी किसी जानकारी के मीटिंग में जाकर क्या करेंगे।