दिनदहाड़े चार लाख लूट मामले में कुख्यात अपराधी सादिक गिरफ्तार,डुमरिया में सीएसपी संचालक से हुई थी लूट।
बीते 31 अगस्त को दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से चार लाख रुपए लूट मामले में आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है लूट में शामिल रहे अपराधियों में से एक अपराधी को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद सादिक के को गजवा से गिरफ्तार किया गया है बताया जाता है कि चार की संख्या में रहे अपराधियों ने दिनदहाड़े डुमरिया थाना क्षेत्र के कोल्हूबार मोड़ के निकट हथियार के बल पर 4 लाख रुपए लूट कर फराके हो गया था, वही इस मामले में पीड़ित के द्वारा डुमरिया थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।
दिनदहाड़े चार लाख लूट में कौन कौन है शामिल ?
वही इस मामले में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि लूट में शामिल एक अभियुक्त मोहम्मद सदीक को गजवा से गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त सादिक ने अपनी सालिकता भी स्वीकार किया है वही इस घटना में अन्य चार अभियुक्त भी शामिल है जिसकी धर पकड़ के लगातार छापेमारी की जा रही है, जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।