Gaya Police गया पुलिस की बड़ी उपलब्धि..70 लाख का चरस जैसा मादक पदार्थ जब्त सहित 2 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, 3 हथियार भी जब्त
गया पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 70 लाख की कीमत का चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद किया है, साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एसएसबी को गुप्त सूचना मिली की एक तस्कर स्कूटी से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी किया जा रहा है और सूचना मिली कि वह डोभी से होते हुए गया जा रहा है इसी दौरान बोधगया थाना की पुलिस और एसएसबी की टीम के द्वारा बीआईटी के समीप पवार ग्रिड के पास वाहन चेकिंग अभियान लगाया, जहां पुलिस को देख स्कूटी सवार भागने लगने लगा, जब उसको पकड़ा गया तो उसके पास से 60 से 70 लाख की कीमत का चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद किया है,जिसमे तोलने पर 5588.5 ग्राम बताया गया, फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है।
Gaya Police – टीपीसी का पूर्व नक्सली कमांडर सहित 2 गिरफ्तार
गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में लंबे समय से फरार चल रहे हैं टीपीसी के पूर्व एरिया कमांडर मनोज यादव सहित दो नक्सली को गिरफ्तार किया गया हैं, इन नक्सलियों के पास से दो देशी राइफल एक देशी कट्टा और 28 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया शहर के कुजाप में एक फरार नक्सली के आने की सूचना गया पुलिस को मिली थी, इसके लिए एसटीएफ की मदद लिया गया, वही घेराबंदी कर वर्षों से फरार को कुख्यात नक्सली मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया, मनोज यादव जो कि कोच थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला है। जब नक्सली मनोज यादव से पूछताछ किया गया तो उसने अपने एक अन्य साथी का भी नाम लिया जो कोच थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला था विजय उर्फ मुखिया जी थे, पुलिस ने मुखिया के घर पर भी छापेमारी किया जहां से एक देसी कट्टा और दो राइफल समेत 28 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मनोज यादव का नक्सलियों में काफी लंबा इतिहास रहा है कई मामले इन पर दर्ज है फिलहाल इससे और पूछताछ की जा रही है, वही उन्होंने कहा कि इस टीम में सभी पुलिसकर्मियों को भी बेहतर काम के लिए सम्मानित किया जाएगा।
आखिर कैसे दे गए इतने बड़े घटना को अंजाम – दिन दहाड़े 10 लाख की लूट