गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से आ रही एक ट्रक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है,कुल 845 कार्टन में 30 हजार से भी ज्यादा बोतल शराब बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि बरामद शराब की अनुमानित मूल्य 50 लाख से भी ज्यादा का बताया जाता है। इस मामले में आसाम के रहने वाले ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है, इसके पास से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक ट्रक कंटेनर में शराब लेकर डोभी की ओर आ रहा है जिसे लेकर डोभी पुलिस और शेरघाटी डीएसपी के नेतृत्व में मटन मोर के पास छापेमारी किया गया इस दौरान तेज गति से आ रहे हैं ट्रक कंटेनर भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।