गया जिले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के वरिष्ठ नेता संजू सांव के आवास पर आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता बेलागंज विधानसभा के संयोजक कुमार सत्यशील ने की।
बैठक में संगठन के हालिया निर्णयों को लेकर गहन चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से बाहरी व्यक्तियों को संगठन में उच्च पद देने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का मुद्दा प्रमुख रहा।बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संगठन के महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर गया जिला पूर्वी से बाहर के लोगों की नियुक्ति की गई है, जो स्थानीय कार्यकर्ताओं के हितों के विरुद्ध है।
साथ ही, पार्टी द्वारा यह भी तय किया गया है कि 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को संगठन में महत्वपूर्ण पद नहीं दिए जाएंगे, जबकि 65 से 70 वर्ष की उम्र के वरिष्ठ नेताओं को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस निर्णयसेनिष्ठावानकार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है, क्योंकि वे लंबे समय से पार्टी के प्रति समर्पित रहे हैं और चुनावी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि बेलागंज विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाले निष्ठावान कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर ऐसे लोगों को संगठन में महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं, जिनका कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है और जो केवल चापलूसी में माहिर हैं। इससे कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है और संगठन की साख पर भी असर पड़ सकता है।बैठक के अंत में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक टीम ने निर्णय लिया कि वे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संगठन के दोनों महामंत्री दल सानिया और नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, साथ ही बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों से मिलकर अपनी मांगें लिखित रूप में प्रस्तुत करेंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि संगठन उनके मुद्दों पर गंभीरता से विचार करेगा और उचित निर्णय लिया जाएगायह बैठक संगठन में हो रहे बदलावों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी और असंतोष को दर्शाती है। अब यह देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस मुद्दे को किस तरह से हल करता है जिला अध्यक्ष के द्वारा लगातार कहां जा रहा है की कार्यकर्ता को लिया जा रहा है उदाहरण तौर पर ओबीसी के जो जिला अध्यक्ष बनाया गया है गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी पार्टी के सदस्य या सक्रिय सदस्य भी है कि नहीं इसकी जांच होनी चाहिए सिर्फ गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी डॉ प्रेम कुमार के निजी कार्य करता है डॉ प्रेम कुमार के कहने पर ही वैसे निष्क्रिय लोगों को पार्टी में लिया जा रहा है जिससे 2025 में चुनाव में भारी नुकसान होना पड़े संगठन में बोधगया विधानसभा गया शहर विधानसभा से अधिक लोगों को पदाधिकारी बनाया गया है आज के बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता संजू सांव भाजपा नेता संतोष सिंहभाजपा के जिला महामंत्री विनोद कुमार सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता पूर्वजिला महामंत्री प्रशांत कुमार रंजन कुमार सिंह गोपाल प्रसाद यादव पूर्व जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर जिला मंत्री कमल सिन्हा प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुसूचित जाति अशोक प्रसाद भारती भाजपा युवा नेता ऋषि कुमार लोहानी युवा नेता चंदन भदानी सहित अनलॉक
उपस्थित होकर अपना अपना विचार रखा