20 अप्रैल रविवार से शुरू होकर मई महीना के प्रत्येक रविवार को दी जाएगी सुविधा
आर्षेय अरिहंत फाउंडेशन के अधीन गया शहर के एपी कॉलोनी, जजेज कोठी के समीप संचालित अर्श सुपर मल्टी स्पेशलियटी हॉस्पिटल के द्वारा प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क ओपीडी सेवा प्रदान करने की घोषणा की गई है .इस संबंध में अर्श सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ नवनीत निश्चल ने बताया कि अर्श सुपर मल्टी स्पेशलियटी हॉस्पिटल में ही प्रत्येक रविवार को जिले के सभी मरीजों के लिए मुफ्त ओपीडी सेवा के माध्यम से इलाज के लिए परामर्श दिए जाएंगे ।यह सुविधा 20 अप्रैल रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्रदान की जाएगी। जो आगामी मई महीने के प्रत्येक रविवार को मुफ्त सेवा दी जाएगी।इस अस्पताल के सभी सुपर स्पेसिलियटी चिकित्सक इस नि:शुल्क ओपीडी सुविधा देने में अहम भूमिका निभाएंगे.
उन्होंने कहा कि इस नि:शुल्क ओपीडी सुविधा से जिले के लोगों को कई तरह के फायदे मिलेंगे. प्रत्येक रविवार को इस मुहिम में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस संबंध में उन्होंने कहा कि नि:शुल्क ओपीडी सेवा प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब असहाय लोग पैसे के अभाव में सुपर स्पेसिलियटी चिकित्सकों के पास नहीं पहुंच पाते हैं और अपना सही समय पर इलाज नहीं करवाते हैं जिससे उनका बीमारी प्रतिदिन बढ़ते रहता है. वैसे लोगों को हमारे हॉस्पिटल में सभी मुख्य डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की जाएगी. जिसमे हड्डी संबंधित, गैस्ट्रोलॉजिकल, न्यूरो संबंधित,यूरोलोजिस्ट,और आयुष्मान से संबंधित परामर्श दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में वार्षिक चिकित्सा चेकअप के माध्यम से लोगो के बीमारी की जांच की जाती है परंतु गया जैसे में छोटे शहरों में अभी किसी भी अस्पताल के द्वारा इस तरह का सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है।
इसलिए हमने सोचा कि इस तरह की सेवा शुरू किया जा रहा है जिससे लोगों की बीमारी के सही समय पर जांच हो सके और उचित इलाज करवा सके ।कई बार ऐसे मरीज भी देखने को मिलते हैं जो सही समय पर पैसे की अभाव में इलाज नहीं करवाते हैं जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।इसलिए प्रत्येक रविवार को हॉस्पिटल की ओर से मुफ्त सुविधा दी जाएगी।