गया जिले में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इमामगंज प्रखंड के मल्हारी पंचायत आवास सहायक रजनीकांत कुमार राय को 10 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि इंदिरा आवास योजना के तहत लाभार्थियों से पैसे की मांग की जा रही थी जिसके बाद स्थानीय रंजीत यादव एवं अमित यादव नामक दो व्यक्तियों ने इसकी शिकायत पटना के निगरानी विभाग में किया था, जिसके बाद आज निगरानी विभाग की टीम गया जिले के इमामगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचा, जहां एक जाल बिछाकर आरोपी को पैसे लेते हुए पकड़ लिया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी आवास सहायक के पास से कितने की रकम बरामद हुई है… लेकिन बताया जाता है कि निगरानी विभाग की टीम ने उसके पास से 1 लाख कैश बरामद किए जाने की सूचना है.. वही इसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर पटना के लिए रवाना हो गई, स्थानीय लोगों के अनुसार इंदिरा आवास योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर राशि न मिलने और भ्रष्टाचार की शिकायत से पहले भी आती रही थी, इस कार्रवाई के बाद अब और भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया।