बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आज पूरे बिहार में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन और पप्पू यादव के नेतृव में युवा शक्ति के बैनर तले धरना प्रदर्शन व रेल चक्का जाम का आह्वाहन किया गया था इसी के तहत गया जिले में भी रेल चक्का जाम की तैयारी की जा रही थी जिसका नेतृत्व युवा शक्ति के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम यादव के द्वारा किया जाना था, लेकिन रेल चक्का जाम करने के पूर्व ही रामपुर थाने की पुलिस ने युवा शक्ति के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम यादव के गेवाल बीघा स्थित आवास से डिटेन कर लिया गया, इसके बाद रामपुर थाने की पुलिस ने ओम यादव को घंटो रामपुर थाना में बैठाया रखा,
इसकी सूचना मिलते हैं युवा शक्ति के कई साथी भी ओम यादव के साथ अपना समर्थन रामपुर थाने में दे दिया, बता दे कि आज पूरे बिहार में बीपीएससी 70 वां परीक्षा को री एग्जाम लेने को लेकर पप्पू यादव का समर्थन अभ्यर्थियों को मिला था, छात्रों का मांग था कि परीक्षा को दोबारा लिया जाए..साथ ही जो भी पुलिसकर्मियों के द्वारा अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया गया वैसे पुलिसकर्मियों पर भी करवाई किया जाए, बता दे कि अभ्यर्थियों का समर्थन जन सुराज ने भी दिया और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी पटना के गांधी मैदान में बैठकर अभ्यर्थियों का समर्थन देते हुए पटना के ग़ांधी मैदान में धरना पर बैठे रहे।
ओम यादव ने कहा कि जब तक हमारे छात्र को न्याय नहीं मिलता है तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन सरकार के खिलाफ जारी रहेगा अगर तब भी हमारी बात को नहीं सुनती है यह अंधी बहरी सरकार तो आगे हम लोग बिहार बन्द का वहन करेंगे