शनिवार को शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया,बिहार ब्लड डोनर्स एसोसिएशन,दिया रक्तदूत टिम तीनो संस्था ने मिलकर oct 2024 से लेकर nov 2024 के बीच अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्तिथ ब्लड बैंक के कर्मचारी के द्वारा 86 यूनिट ब्लड पैसा से बेच दिया गया है जिसका कीमत लगभग 9 लाख से ऊपर है ये सभी 86 यूनिट ब्लड उनके ही ब्लड बैंक के कर्मचारी द्वारा फर्जी डोनर कार्ड बनाकर ब्लड बेचा गया है जो जांच का विषय है इसमें सम्मिलित दोषियों को सजा दिलाने हेतु सभी तीनो संस्था ने मिलकर मगध मेडिकल अस्पताल अधीक्षक डॉ के के सिन्हा को आवेदन सौंपा साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कोई भी दोषी को बक्शा नही जाएगा
आवेदन देने में सोनी कुमार वर्मा संस्थापक शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया सह संयोजक बिहार ब्लड डोनर्स एसोसिएशन
दिया रक्त अग्रदूत के संचालक अमित कुमार चरणपहाडी
शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गया के पदाधिकारी शशि कुमार यादव , शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड बोधगया के पदाधिकारी कृष्णा कुमार साहू मौजूद रहे
बाप रे..ANMMCH के ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने फर्जी तरीके से एक महीने में बेच डाला 9 लाख का खून। ब्लड डोनर्स के तीनों संस्था के सदस्यों ने अधीक्षक से मिलकर की कार्रवाई की मांग।
Leave a comment