ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा द्वारा मान्यता हेतु चुनाव के सिलसिले में गया जंक्शन स्थित आर आर आई में कर्मचारियों से जनसंपर्क के दौरान गेट मीटिंग गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे से किया गया ।
मीटिंग की अध्यक्षता गया शाखा के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने किया । शाखा सचिव मुकेश सिंह ने उपस्थित रेल कर्मचारी को दिसंबर माह में होने वाले यूनियन की मान्यता हेतु चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को विगत दो बार से जिस प्रकार विजय बनाए हैं ठीक उसी प्रकार इस बार के चुनाव में भी भारी बहुमत से विजय बनाने का आह्वान किया। यूनियन के इतिहास ,गैर राजनीतिक दल से संबंध तथा कर्मचारियों के जायज मांगों के लिए 1960, 1968 तथा 1974 के हड़ताल में प्राणों की आहुति तक देने वाले यूनियन के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कर्मचारी यूनियन रेलवे कर्मचारियों के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहती है तथा हर समय समस्या के समाधान हेतु उपलब्ध रहती है। चुनावी मौसम में अन्य संगठन आते हैं और चले जाते हैं बीच के समय में कर्मचारी का हाल-चाल भी जानने की आवश्यकता नहीं समझते हैं उनकी समस्याओं को जस के तस छोड़ देते हैं जिस पर ध्यान देते हुए ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन को विजय बनाने की अपील किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित संजीत कुमार ,कुणाल रंजन ,उत्तम कुमार आदि ने भी किया ।
इस अवसर पर गया शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सचिव मुकेश सिंह सहायक सचिव राजन कुमार सिंहा ,संतोष कुमार कुणाल रंजन, संजीत कुमार, नित्यानंद प्रसाद, नीरज कुमार, पंकज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार के अलावा बहुत सारे सिग्नल विभाग के रेल कर्मचारी तथा परिचालन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
उत्तम कुमार, मीडिया प्रभारी, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा गया।
दिसंबर माह में होने वाले ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की होगी चुनाव, गया जंक्शन पर हुई बैठक।
Leave a comment